शो में स्पेशल गेस्ट के तौर ज्योतिषी जनार्दन पंडित को को बुलाया गया था, जिन्होंने श्रद्धा और आलम का भविष्य बताया। उन्होंने कहा, "श्रद्धा और आलम दो साल के भीतर शादी कर लेंगे। उनकी किस्मत में खुशियां ही खुशियां लिखी हैं। आलम बिजनेस में काफी आगे जाएंगे और श्रद्धा अगले 38 साल तक एक्टिंग करती रहेंगी। यहां तक कि मां बनने के बाद भी उनका यह करियर जारी रहेगा।" यह सुनने के बाद कपल ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई और प्यार का इजहार भी किया।
ज्योतिषी ने कहा- 'दो साल में हो जाएगी शादी', श्रद्धा आर्य ने सेट पर ही पहना दी ब्वॉयफ्रेंड को अंगूठी