अमरीका की घोषणा, तुर्की ने कुर्द बलों के ख़िलाफ़ सैन्य अभियान रोका


अमरीकी उप-राष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा है कि तुर्की उत्तरी सीरिया में अपना सैन्य अभियान रोकने पर राज़ी हो गया है ताकि कुर्द नेतृत्व वाले बल पीछे हट सकें.


यह घोषणा अंकारा में पेंस और तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन के बीच मुलाक़ात के बाद की गई है.


सभी सैन्य अभियानों को अगले 5 दिनों तक के लिए रोक दिया गया है और अमरीका कुर्द बलों को 'व्यवस्थित तरीक़े से वापसी' कराने में मदद करेगा. अमरीका सीमा के उस इलाक़े से कुर्द बलों को हटा रहा है जहां तुर्की 'सेफ़ ज़ोन' बनाना चाहता है.


तुर्की ने पिछले सप्ताह इस अभियान की शुरुआत की थी.


इसका मक़सद कुर्द बलों को सीमा से पीछे धकेलकर, सीरियाई शरणार्थियों के लिए एक 'सेफ़ ज़ोन' बनाना है.पेंस की घोषणा से पहले अमरीकी राष्ट्रपति ने अर्दोआन का शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया कि 'लाखों जानें बच जाएंगी.'


पेंस ने अपनी घोषणा के दौरान डोनल्ड ट्रंप के 'मज़बूत नेतृत्व' का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, "वह संघर्ष विराम चाहते थे. वह हिंसा रोकना चाहते थे."


तुर्की के विदेश मंत्री मेवलूत चावूशॉलू ने पत्रकारों से कहा कि एसडीएफ़ बॉर्डर ज़ोन से हट जाता है तो तुर्की का हमला स्थाई रूप से रोक दिया जाएगा.


उन्होंने कहा, "हम ऑपरेशन स्थगित कर रहे हैं, समाप्त नहीं कर रहे हैं. हम तभी ऑपरेशन ख़त्म करेंगे जब कुर्द लड़ाके पूरी तरह क्षेत्र से नहीं हट जाते."


अमरीकी उप-राष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि तुर्की जब सैन्य अभियान समाप्त कर देगा तब उस पर से आर्थिक प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे और इस दौरान अधिक प्रतिबंध नहीं लगाए जाएंगे.


अमरीका और तुर्की के बीच इस बैठक में एसडीएफ़ का कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं था.