बेडरूम की वो पांच गलतियां जो पत्नी को बना देती हैं बेवफा

सेक्स के दौरान पुरुषों की पांच हरकत महिलाओं को उनसे दूर ले जा सकती है. डेटिंग वेबसाइट विक्टोरिया मिलान ने चार हजार महिलाओं से इस सिलसिले में सवाल किए और पाया कि अपनी सेक्स लाइफ से खफा पत्नी पति को धोखा देती है.



पुरुषों की इन गलतियों को नजरअंदाज नहीं करती महिलाएं-


1. असभ्य बर्ताव- पुरुषों का सेक्स के दौरान मोजे पहनना, पूरी चादर अपनी ओर समेट लेना, सेक्स के बाद मुंह फेर कर सोना या फोन पर बिजी हो जाना महिलाओं को रास नहीं आता.


2. सेल्फ ऑबसेशन- सर्वे के मुताबिक महिलाओं को उन पुरुषों से एलर्जी है जो उनकी जरूरतों को पूरा करने की बजाए केवल खुद पर फोकस करते हैं.


3. अश्लील बातें करना- जिन महिलाओं को ऐसी बातें अच्छी नहीं लगतीं, वे असहज महसूस करती हैं. उन्हें लगता है कि उनका पार्टनर हकीकत की बजाए पॉर्न फिल्मों की कोरी बातों पर ज्यादा भरोसा करता है.