मध्यप्रदेश पुलिस की अपराध शाखा ने यहां देह व्यापार के एक अड्डे पर छापा मारकर एक अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार कानून की विभिन्न धाराओं के तहत इस अड्डे की संचालिका सहित नौ महिलाओं और 11 पुरुषों को गिरफ्तार किया है
मध्य प्रदेश:
मध्यप्रदेश पुलिस की अपराध शाखा ने बुधवार को यहां देह व्यापार के एक अड्डे पर छापा मारकर एक अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार कानून की विभिन्न धाराओं के तहत इस अड्डे की संचालिका सहित नौ महिलाओं और 11 पुरुषों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक (भोपाल नार्थ) शैलेन्द्र चौहान ने संवाददाताओं को बताया कि बीते दिनों भोपाल पुलिस की अपराध शाखा को मुबबिर से कोलार रोड के दानिश कुंज में देह व्यापार के एक अड्डे के संचालित होने की सूचना मिली थी.
सूचना पर अपराध शाखा ने इस मकान की निगरानी कर सूचना की तस्दीक की. उन्होंने बताया कि अपराध शाखा की टीम द्वारा उक्त ठिकाने पर दबिश दी गई. जिसमें कुल नौ महिलाएं और 11 पुरुष देह व्यापार में संलिप्त पाये गये. चौहान ने अड्डे के संचालिका से पूछताछ के हवाले से बताया कि पैसा कमाने के लिये उसने इस धंधे को अपनाया.