ब्रिटेन लॉरी केस : मरने वालों में हो सकते हैं वियतनाम के नागरिक

ब्रिटेन के एसेक्स में एक लॉरी से मिले 39 शवों में से कम से कम छह वियतनाम के नागरिकों के हो सकते हैं



जानकारी के मुताबिक वियतनाम के छह ऐसे परिवार हैं जो ये आशंका जाहिर कर रहे हैं कि मरने वालों में उनके रिश्तेदार हो सकते हैं.


इनमें 26 बरस की फाम थी ट्रै मी शामिल हैं. उन्होंने मंगलवार को आख़िरी बार संदेश भेजा था और बताया था कि वो सांस नहीं ले पा रही हैं. उसके बाद से उनके बारे में कोई सूचना नहीं है.


20 बरस के वियन लिन लुओंग के रिश्तेदारों का भी कहना है कि उन्हें आशंका है वो मरने वाले 39 लोगों में हो सकते हैं.


उधर, इस मामले में जारी जांच के दौरान स्टैंस्टेड एयरपोर्ट से एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है. उनकी गिरफ़्तारी लोगों की हत्या और मानव तस्करी की साजिश रचने के संदेह में की गई है. 48 बरस के ये व्यक्ति उत्तरी आयरलैंड के रहने वाले हैं.इस मामले की जांच के दौरान गिरफ़्तार होने वाले वो चौथे व्यक्ति हैं.


ऐसे ही संदेह के आधार पर वॉरिंगटन के दो व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया गया है. इस मामले में लॉरी का ड्राइवर भी गिरफ़्तार है.



फाम ट्रै मी के भाई फाम नोक त्वान ने बताया कि उनकी बहन को ब्रिटेन ले जाने के लिए मानव तस्करों को 30 हज़ार पाउंड (करीब 27 लाख 25 हज़ार रुपये) दिए गए थे. उनकी बहन के आख़िरी बार बेल्जियम में होने की जानकारी मिली थी.


ऐसी भी रिपोर्ट सामने आई हैं कि स्मग्लरों ने कुछ परिवारों को पैसे लौटा दिए हैं.


फाम ट्रै मी के भाई ने बीबीसी को बताया, "वियतनाम से यूके जाते समय मेरी बहन 23 अक्टूबर को लापता हो गई थी और हम उससे संपर्क नहीं कर सके. हमें चिंता है कि वो उस लॉरी में हो सकती है. "


उन्होंने आगे कहा, "हम ब्रिटेन की पुलिस से मदद के लिए कह रहे हैं ताकि मेरी बहन परिवार के पास आ सके."


फाम ट्रै मी का आखिरी संदेश ब्रिटेन के समय के मुताबिक मंगलवार को रात साढ़े दस बजे मिला था. इसके दो घंटे के बाद ये लॉरी बेल्जियम के ज़ेब्रूग से परफ्लीट टर्मिनल पहुंची थी.


उन्होंने अपने माता पिता को संदेश भेजा था. इसमें लिखा था," मैं माफी चाहती हूं, मां और डैड, विदेशी ज़मीन का मेरा दौरा नाकाम हो गया है."