ब्रिटेन: रेफ़्रिजेरेटेड लॉरी में 39 शव का मामला उलझा


एक रेफ़्रिजेरेटेड ट्रेलर में 39 लोगों के शव के मामले में लॉरी के ड्राइवर को हत्या के मामले में अभियुक्त बनाया गया है.


 एसेक्स के ग्रेस शहर में जब इस लॉरी के ट्रेलर में 31 पुरुषों और आठ महिलाओं के शव मिले तो 25 साल के मोरिस रॉबिन्सन को गिरफ़्तार किया गया था. रॉबिन्सन को मानव तस्करी, प्रवासी और मनी लॉन्डरिंग के मामले में भी अभियुक्त बनाया गया है.


रॉबिन्सन उत्तरी आयरलैंड के क्रिगैवन से लॉरी चलाकर एसेक्स पहुंचे थे. रॉबिन्सन को चेम्सफ़ोर्ड मैजिस्ट्रेट कोर्ट में सोमवार को पेश किया जाएगा.


इसके साथ ही इस मामले में वॉरिंगटन के 38 साल के एक पुरुष और चेशर की एक महिला के अलावा उत्तरी आयरलैंड के 48 साल के एक व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लिया गया है. इन तीनों को मानव तस्करी और हत्या के मामले में गिरफ़्तार किया गया है.


पुलिस ने पहले कहा था कि वो सभी 39 शवों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. इससे पहले कहा गया था कि सारे शव चीन के नागरिकों के हैं लेकिन अब इनके बारे में वियतनाम के होने की भी बात कही जा रही है.


39 शवों को रेफ़्रिजेरेटेड ट्रेलर में बेल्जियन पोर्ट से होते हुए ब्रिटेन लाया गया था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बुधवार को शव मिलने के बाद से जांच में वियतनाम के कई लोग सामने आए हैं.


पुलिस का कहना है कि ट्रेलर से सारे शवों को निकाल लिया गया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. सारे पीड़ितों के पास से कोई ठोस पहचान पत्र नहीं मिला है. पुलिस अधिकारी फिंगर प्रिंट और डीएनए के ज़रिए लोगों की पहचान की कोशिश कर रहे हैं.


ब्रिटेन में वियतनाम के लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाला संगठन वियतहोम का कहना है कि उसे अब तक वैसी 20 तस्वीरें मिली हैं जो कि ग़ायब हैं. बीबीसी ने वियतनाम के ऐसे परिवारों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि वो डरे हुए हैं कि कहीं इन शवों में उनके परिजन तो नहीं हैं.


इनमें 26 साल की फाम थी तरा हैं, जिन्होंने आख़िरी बार मंगलवार की रात अपने परिवार वालों को मेसेज किया था. उनके माता-पिता ने बीबीसी से वो मेसेज साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा था, ''माँ और पापा. मुझे माफ़ कीजिएगा. विदेश जाने की मेरी हसरत नाकाम हो गई है. मैं मर रही हूं. अब मैं नहीं बच सकती. मैं आप दोनों से बहुत प्यार करती हूं. मां मुझे माफ़ करना.''