किशनगढ़ रेनवाल* I दो दिवसीय डांडिया महोसव का आयोजन प्रताप नगर में हुआ l कार्यक्रम की शुरुआत मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के प्रदेश सचिव लक्ष्मीनारायण सामरिया एवं अधिवक्ता रामफूल कसाना ने दीप प्रज्वलित कर किया l कार्यक्रम संयोजक महेंद्र वर्मा ने बताया कि महिलाओं ने पंछिडा तू उड़ ना जाना पावागढ़ रे, डोलीडा ढोल बाजे बाजे बाजे रे , नगाड़े संग ढोल बाजे, आयो रे आयो रंगीला म्हारो ढोलनो पर नृत्य प्रस्तुत किया l इस दौरान सुमन खींची,तन्नू सैन, कांता जांगिड़, सरोज देवी,आरती जांगिड़,गीता वर्मा, बबिता खींची, सुमन कुमावत, अनिता खींची, नीरू बागड़ी, राजेश्वरी देवी,सोनू खींची, मनोहर कंवर ने समूह में नृत्य प्रस्तुत किया l इनके के अलावा मंगल चंद,कैलाश चंद खींची,हंसराज बोकोलिया, मनोज वर्मा, नेमीचंद छापोला, विष्णु कुमार , महेंद्र सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l
डांडिया महोत्सव में झूमी महिलाये *