दो लोकसभा और 51 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन कुछ बेहतर


महाराष्ट्र और हरियाणा के अलावा बिहार के समस्तीपुर और महाराष्ट्र के सतारा लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के मतों की भी गिनती हो रही है. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों की 51 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की भी मतगणना हो रही है.


समस्तीपुर, बिहार


इस सीट से 2014 में लोक जनशक्ति पार्टी के रामचंद्र पासवान जीते थे. जुलाई 2019 में उनकी मौत हो गई थी जिस कारण ये सीट ख़ाली हो गई थी.


इस सीट पर कांग्रेस के डॉक्टर अशोक कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रिंस राज के बीच मुक़ाबला माना जा रहा है.


चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार एलजेपी के प्रिंस राज चुनाव जीत चुके हैं लेकिन आयोग ने अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है.


सतारा, महाराष्ट्र


इस सीट से एनसीपी के टिकट पर 2014 में उदयनराजे प्रतापसिन्हे भोंसले जीते थे. लेकिन हाल में वो पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिस कारण ये सीट ख़ाली हो गई थी.


भोंसले अब इस सीट पर बीजेपी के टिकट पर लड़ रहे हैं और उनका मुक़ाबला एनसीपी के श्रीनिवास दादासाहेब पाटिल से है.


चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार श्रीनिवास दादासाहेब पाटिल चुनाव जीत गए हैं लेकिन अभी चुनाव आयोग ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है.