एकतरफा इश्क में कातिल बना युवक, दुष्कर्म में विफल होने पर कर दिया पड़ोसन का कत्ल

पुलिस ने उदयपुर के चर्चित रुचिता गुप्ता हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में पडोस में रहने वाले युवक दिव्य कोठारी को गिरफ्तार किया है। 


पुलिस के अनुसार सामने रहने वाली आंटी की खूबसूरती पर दिव्य इस कदर फिदा हो गया ‌था कि एक उसे एकतरफा प्यार करने लगा। इसी के चलते उसने दुष्कर्म करने का प्रयास किया जिसमें असफल रहने पर महिला की हत्या कर दी। पुलिस अभी भी आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

जानकारी के अनुसार उदयपुर के आर्बिट अपार्टमेंट में एक दिसंबर को रुचिता गुप्ता की नृशंस हत्या कर दी गई थी। मामले में महिला के परिजनों की ओर से उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। लेकिन जैसे जैसे मामले में पुलिस की जांच आगे बढ़ी पुलिस के शक की सुईं सामने के फ्लैट में रहने वाले दिव्य कोठारी पर आकर ठहर गई।


पुलिस ने सोमवार को उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो वह शुरूआत में मानसिक रोगी होने का नाटक करता रहा, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ हुई तो सारा राज उगल दिया। उसने बताया कि सामने वाले फ्लैट में रहने वाली रुचिता से उसे पहली नजर में ही प्यार हो गया था। 

इसलिए उसने इस परिवार से मेल जोल बढ़ाते हुए घर में आना जाना शुरू किया। रुचिता के छोटे मोटे काम करने के लिए वह ही आता था। इस दौरान उसका पूरा प्रयास होता था कि वह रुचिता के नजदीक आए लेकिन वह उसके प्यार को समझती ही नहीं थी। 

एक दिसंबर को भी जब उनके पति बाहर गए तो वह पीछे से घर पहुंच गया। इस दौरान उसकी नीयत रुचिता पर डोल गई, उसने जोर जबरदस्ती शुरू की तो रुचिता ने शोर मचा दिया। इस पर वह अपना होश खो बैठा और लोहे के औजार से वार कर रुचिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया।