एनकाउंटर में दो लोगों की मौत, पुलिस ने बुला रखे थे पत्रकार
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुए एक एनकाउंटर को लेकर पुलिस सवालों के घेरे में है.
ये दावा किया जा रहा है इस पूरे एनकाउंटर सीन को फ़िल्माने के लिए पुलिस ने पहले से ही पत्रकारों को बुला रखा था.
अलीगढ़ एनकाउंटर का जो वीडियो फ़ुटेज सामने आया है उसमें पुलिस वाले बंदूक से निशाना लगाते नज़र आ रहे हैं.
पुलिस का दावा है कि वो कई दिनों से मुस्तकिम और नौशाद नाम के दो व्यक्तियों की तलाश कर रही थी.
ये दोनों व्यक्ति हत्या के छह मामलों में अभियुक्त थे. इनमें दो पुजारियों की हत्या का मामला भी शामिल है.
मीडिया रिपोर्टों में कुछ लोगों की ओर से ये दावा भी किया गया है कि एनकाउंटर तो पहले ही हो चुका था लेकिन पुलिसकर्मी मीडिया के सामने एनकाउंटर करके दिखाने के लिए फोटो खिंचवा रहे थे.