प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) पर BJP को नसीहत दी कि 'बापू के बारे में बात करने से पहले उनके रास्ते पर चलना सीखें.'
लखनऊ:
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) पर बुधवार को आयोजित गांधी संदेश यात्रा में शिरकत की. इस दौरान प्रियंका गांधी ने BJP को नसीहत दी कि 'बापू के बारे में बात करने से पहले उनके रास्ते पर चलना सीखें.' प्रियंका गांधी ने शहीद स्मारक से जीपीओ तक करीब ढाई किलोमीटर की पदयात्रा की और गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार प्रियंका को पार्टी प्रदेश कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करना था, लेकिन वह जीपीओ से ही हवाईअड्डे रवाना हो गईं.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व PM मनमोहन सिंह और राहुल गांधी ने दी बापू को श्रद्धांजलि
प्रियंका गांधी का यूपी सरकार पर निशाना- पूरा प्रशासन चिन्मयानंद को गले लगा रहा है, बचा रहा है
दूसरी ओर, कांग्रेस के एक अन्य वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रियंका को काफी तेज बुखार था. इस वजह से उन्होंने दौरा छोटा कर दिया और जल्दी ही दिल्ली लौट गईं. प्रियंका ने पदयात्रा शुरू करने से पहले संवाददाताओं के साथ संक्षिप्त बातचीत में सत्तारूढ़ भाजपा पर व्यंग्य करते हुए कहा कि पार्टी को पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रास्ते पर चलना चाहिये. बाद में उनके बारे में बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'सत्य के पथ पर चलना गांधी का आदर्श था. भाजपा पहले सत्य के पथ पर चले फिर गांधी की बातें करे.'