ये उनकी ज़िंदगी का सबसे यादगार दिन हो सकता था लेकिन सबकुछ एक पल में ही बदल गया.
ये शख़्स एक ख़ास अंदाज़ में, पानी की गहराइयों में जाकर अपनी प्रेमिका को प्रपोज़ करना चाहता था लेकिन एक दुर्घटना में उनकी मौत हो गई.
ये प्रेमी जोड़ा छुट्टियां मनाने के लिए तंज़ानिया गया हुआ था.
अमरीकी युवक पानी के भीतर जाकर अपनी प्रेमिका को प्रपोज़ कर रहा था जिस दौरान यह दुर्घटना हुई.
स्टीव वेबर नाम का यह शख़्स और उनकी गर्लफ्रेंड केनेशा एंटोइन पेम्पा द्वीप से कुछ दूर मांटा रिज़ॉर्ट में एक जलमग्न केबिन में ठहरे हुए थे.