हेट स्टोरी' की इस एक्ट्रेस ने Beach पर जमकर की मस्ती, बार-बार देखा जा

बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर सुरवीन चावला (Surveen Chawla) इन दिनों अंडमान की सैर कर रही हैं. एक्ट्रेस द्वारा साझा किए गए एक खास वीडियो में वह बीच पर स्लो मोशन में भागती नजर आ रही हैं.


नई दिल्ली: 


सुरवीन चावना (Surveen Chawla) की गिनती उन एक्ट्रेसेस में होती हैं, जो टेलीविजन, बॉलीवुड से लेकर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रीय हैं. बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर सुरवीन इन दिनों अंडमान की सैर कर रही हैं. इसकी जानकारी सुरवीन ने इंस्टाग्राम पर दी है. एक्ट्रेस द्वारा साझा किए गए एक खास वीडियो में वह बीच पर स्लो मोशन में भागती नजर आ रही हैं. इसमें उन्होंने बिकिनी के ऊपर वन पीस पहन रखा है. 'हेट स्टोरी 2' की एक्ट्रेस सुरवीन ने यह वीडियो 3 दिन पहले पोस्ट किया था, इसपर फैन्स ने बेहतरीन कमेंट्स किए हैं. यूजर्स ने वीडियो को सुपर्व, ब्यूटिफुल, सेक्सी और हॉट बताया. इसे 3 दिन में 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.