पुलवामा के अवंतिपोरा इलाके के राजपुरा गाँव में करीब चार घंटे मुठभेड़ चली। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है। ढेर हुए दो अन्य आतंकियों की पहचान नवीद टाक और जुनैद बट्ट के तौर पर की गई है।
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलवामा जिले में हुई मुठभेड़ में जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। इनमें हामिद लोन भी है। वह अल-कायदा के कश्मीर यूनिट का सरगना था। जाकिर मूसा के मारे जाने के बाद उसने इस आतंकी समूह की कमान सॅंभाली थी।
मुठभेड़ मंगलवार (अक्टूबर 22, 2019) को पुलवामा के अवंतिपोरा इलाके के राजपुरा गाँव में करीब चार घंटे चली। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद हुआ। ढेर हुए दो अन्य आतंकियों की पहचान नवीद टाक और जुनैद बट्ट के तौर पर की गई है।
दोपहर पुलवामा के अवंतिपोरा के पास कुछ आतंकियों के होने की सूचना मिली थी। इसके सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ की टीमों को मौके पर भेजा गया। इलाके में सख्त घेराबंदी की गई और राजपुरा गाँव के सभी एंट्री पॉइंट्स सील कर दिए गए। घर-घर की तलाशी ली गई।