कश्मीर में स्कूली परीक्षाएं शुरू, कई इलाकों में झड़प


बंद के ताज़ा आह्वान के बीच कश्मीर घाटी और जम्मू के विंटर ज़ोन में मंगलवार से वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गईं. इस बीच यूरोपीय संघ के सांसदों का एक प्रतिनिधि मंडल दो रोज़ के ग़ैर-सरकारी दौरे पर कश्मीर पहुंच गया है.


कश्मीर घाटी में कम से कम 65 हज़ार परीक्षार्थियों के उपस्थिति होने की उम्मीद है, जबकि जम्मू के विंटर ज़ोन में 23,923 छात्र 10वीं की परीक्षाएं दे रहे हैं.


12वीं की परीक्षाएं आज यानी 30 अक्तूबर से शुरू हो रही हैं.


परीक्षा के पहले दिन श्रीनगर में परीक्षा केंद्रों के बाहर कुछ अभिभावकों ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि सरकार ने बच्चों को परीक्षा केंद्र तक लाने की कोई व्यवस्था नहीं की है.


अली कदल में एक स्कूल के बाहर इंतज़ार करते मोहम्मद रमज़ान  के सहयोगी माजिद जहांगीर से कहा कि वो अपने घर से सुबह 9 बजे निकले लेकिन परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में उन्हें क़रीब 3 घंटे लग गए. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए उन्हें कोई सार्वजनिक वाहन नहीं मिला.


उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें रास्ते में जगह जगह झड़पों के निशान देखने को मिले.


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मंगलवार को कश्मीर में सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों में कम-से-कम चार लोग घायल हो गए.


पीटीआई के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच शहरी इलाकों समेत कश्मीर में कई जगह झड़पें हुई, जिसमें चार लोग घायल हुए.


अंतिम प्राप्त सूचना के मुताबिक शहर में कई जगहों पर और घाटी में कुछ अन्य स्थानों पर झड़प की घटनाएं हुईं.


कोठी बाग इलाके में एक स्कूल के बाहर खड़े एक अन्य अभिभावक ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि उन्हें भी ऐसी घटनाओं के संकेत देखने को मिले. उन्होंने बताया कि उन्हें भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं मिले.


जम्मू-कश्मीर सरकार ने अक्तूबर के अंत में 5वीं से 12वीं तक की परीक्षाओं के आयोजन की घोषणा की थी. कई लोगों के कहना था कि छात्रों को स्कूलों में वापस लाने के लिए ऐसा किया गया लेकिन सरकार के इस कदम से पेरेंट और स्टूडेंट्स में चिंताएं बढ़ गईं.