महाराष्ट्र की राजनीति में करवटें, अब कौन छोटा भाई और कौन बड़ा भाई?

एक तरफ हरियाणा में बीजेपी ने जेजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने की कुंजी अपने हक में कर लिया है तो दूसरी तरफ महाराष्ट्र में सत्ता की चाभी हासिल करने में उसे कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. गठबंधन की सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और शिवसेना गठबंधन के बीच रस्साकशी होती दिख रही है.



विधानसभा चुनाव के परिणाम आए लगभग 60 घंटे हो चुके हैं लेकिन अब तक वहां सरकार के गठन को लेकर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आए हैं.


बीते दो दिनों के घटनाक्रम भी वहां की तस्वीर स्पष्ट करते नज़र नहीं आ रहे हैं.


दरअसल 2019 के विधानसभा चुनाव नतीजों ने न केवल बीजेपी के स्पष्ट बहुमत की आस पर पानी फेर दिया बल्कि इसके उलट उनकी सीटें 2014 के मुक़ाबले कम ही हो गईं.


288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को कुल 161 सीटें मिलीं. बीजेपी को 105 और शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं. गठबंधन को बहुमत तो मिल गया है लेकिन इन्हें कुल मिलाकर 24 सीटों का नुकसान हुआ है.