मोदी ने किया इशारा, फडणवीस और मनोहर लाल बने रहेंगे मुख्यमंत्री


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ़ कर दिया है कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के और मनोहर लाल हरियाणा के मुख्यमंत्री बने रहेंगे.


 महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और कई वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी मुख्यालय पहुंचे.


कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने फडणवीस और मनोहर लाल की जमकर तारीफ़ की.


मोदी का कहना था, ''महाराष्ट्र में पिछले चुनाव में पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था, हरियाणा में भी सिर्फ़ दो सीटों का बहुमत था, इसके बावजूद भी दोनों मुख्यमंत्रियों (फडणवीस और मनोहर लाल) ने सबको साथ लेकर पाँच वर्ष तक महाराष्ट्र और हरियाणा की जो सेवा की, ईमानदारी के साथ राज्य के विकास के लिए, जनता की भलाई के लिए अविरत कार्य करते रहे, ये उसी का परिणाम है कि उनपर जनता ने दोबारा अपना विश्वास जताया है.''


मोदी ने आगे कहा, ''उनके नेतृत्व में आने वाले पाँच वर्ष महाराष्ट्र के और हरियाणा के विकास की नई ऊंचाइयों को पार करने वाला कार्यकाल रहेगा, ऐसा मुझे पूरा भरोसा है.''


मोदी के इस बयान का मतलब यही लगाया जा रहा है कि उन्होंने देवेंद्र फडणवीस और मनोहर लाल को मुख्यमंत्री बनाए रखने का फ़ैसला कर लिया है.


हरियाणा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और बहुमत से दूर है लेकिन मोदी ने इसे पार्टी की बड़ी जीत क़रार दिया है.