कांग्रेस ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पड़ोसी देश के आमंत्रण पर कभी पाकिस्तान नहीं जाएंगे. कांग्रेस के प्रवक्ता प्रणव झा ने कहा कि मनमोहन सिंह एक श्रद्धालु के तौर पर पहले जत्थे का हिस्सा बनेंगे जो करतारपुर गुरुद्वारा अन्य भारतीय अधिकारियों के साथ जाएगा.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अगर मनमोहन सिंह पाकिस्तान उद्घाटन समारोह में जाते तो यह आमंत्रण भारत सरकार के तरफ़ से आता न कि पाकिस्तान की सरकार की तरफ़ से. प्रणव झा ने कहा, ''याद कीजिए कि मनमोहन सिंह 10 सालों तक पीएम रहे लेकिन एक बार भी पाकिस्तान नहीं गए.
इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा था कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नौ नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में आम आदमी के तौर पर भी आते हैं तो उनका स्वागत है. इससे पहले इस्लामाबाद से मनमोहन सिंह को इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि बनने का आग्रह आया लेकिन पूर्व पीएम ने आग्रह ठुकरा दिया था.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा था कि उद्घाटन समारोह की पूरी तैयारी आख़िरी चरण में है और इसका उद्घाटन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान करेंगे. यह कॉरिडोर भारत में पंजाब के डेरा बाबा नानक से पाकिस्तान के करतारपुर में दरबार साहिब गुरुद्वारे से जुड़ा होगा.
सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक ने अपने जीवन के आख़िरी दिन यहीं गुज़ारे थे. उम्मीद है कि भारत से इस कॉरिडोर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ नवंबर करेंगे.