पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफ़ी दिलाने वाले कप्तान सरफ़राज़ अहमद की छुट्टी, टीम से भी बाहर


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट टीम की बागडोर अज़हर अली और टी20 की कमान बाबर आज़म को सौंपी है. अज़हर अली इस वक्त टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के शीर्ष बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों पर फोकस करने के उद्देश्य से वनडे क्रिकेट से संन्यास भी ले लिया है.


इस वक्त टेस्ट में उनके नाम 15 शतक और 5600 से अधिक रन हैं. दूसरी तरफ बाबर आईसीसी टी20 रैंकिंग के टॉप बल्लेबाज़ हैं और अब तक टीम के उपकप्तान थे. वे 2012 में वर्ल्ड टी20 में पाकिस्तान की अंडर 19 टीम की कप्तानी कर चुके हैं.


तीन साल की कप्तानी पारी में सरफ़राज़ की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही है कि उनके नेतृत्व में ही पाकिस्तान ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफ़ी जीता और टी20 की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा. लेकिन 2019 के वर्ल्ड कप और फिर श्रीलंका के ख़िलाफ़ घरेलू सिरीज़ में मिली हार के बाद उनसे कप्तानी छीन ली गई.


सरफ़राज़ से न केवल कप्तानी छिन गई है बल्कि उन्हें टीम से बाहर भी कर दिया गया है.


इंग्लैंड में खेले गए एकदिवसीय वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ख़राब प्रदर्शन के बाद से ही सरफ़राज़ को हटाए जाने की बात ख़बरों में उछल रही थी. अब इस पर मुहर लग गया है.


पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है जहां वह पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप में खेलेगा. साथ ही दौरे पर उसे तीन टी-20 मैच भी खेलने हैं.


अगले साल वर्ल्ड टी-20 खेला जाना है और सरफ़राज़ को इसके शुरू होने से ठीक एक साल पहले कप्तानी से हटाया गया है.