POK में प्रदर्शनकारियों के बाद पत्रकारों पर टूटा कहर, पाक पुलिस ने प्रेस क्लब में घुसकर पीटा

इससे पहले मुजफ्फराबाद में ही AIPA के बैनर तले पाकिस्तान से आजादी की माँग उठाने वाले प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने अपनी बर्बरता दिखाई थी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी और करीब 80 जख्मी हुए थे।



पाक अधिकृत कश्मीर (POK) के मुजफ्फराबाद में प्रदर्शनकारियों पर अपना कहर बरसाने के बाद पुलिस ने वहाँ के पत्रकारों को भी प्रेस क्लब में घुसकर पीटा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  को पीओके के प्रेस क्लब में पुलिस ने जम्मू-कश्मीर पिपुल्स नेशनल एलांएस द्वारा की जा रही प्रेस वार्ता के दौरान दबिश दी और फिर जमकर पत्रकारों पर लाठी बरसाई। पत्रकारों के कैमरे और अन्य उपकरण भी तोड़ दिए।