पुरुषों के लिए गर्भ निरोधक इंजेक्शन !

पुरुषों में हार्मोन इंजेक्शन का इस्तेमाल कामयाब और प्रभावी गर्भनिरोधक के रूप में किया जा सकता है. हाल में किए गए कुछ प्रयोगों से ऐसे संकेत मिले हैं.



अमरीकी शोधकर्ताओं ने कहा है कि 270 पुरुषों पर इस हार्मोन इंजेक्शन का इस्तेमाल किया गया. इनमें से सिर्फ़ चार की पत्नियों ने इस दौरान गर्भधारण किया. इस इंजेक्शन को 96 फ़ीसद प्रभावी माना गया.


प्रेंगनेंसी रोकने के चार नए तरीके


शुक्राणु दो, आईफ़ोन लो


लेकिन कुछ ज़्यादा लोगों पर किए गए प्रयोग में यह पाया गया कि कुछ लोगों के चेहर पर दाग धब्बे हो गए. कुछ लोगों ने बेवजह मूड बिगड़ने की शिकायतें भी कीं.


शोधकर्ता तक़रीबन 20 सालों से पुरुष गर्भनिरोधक उपायों पर काम कर रहे हैं.


उनकी कोशिश यह रही है कि बग़ैर किसी बुरे साइड इफ़ेक्ट के पुरुषों में शुक्राणु उत्पादन कम कर दिया जाए.


पुरुषों में शुक्राणु का उत्पादन लगातार होता रहता है. इस उत्पादन को 1.50 करोड़ शुक्राणु प्रति मिलीलीटर से कम कर 10 लाख प्रति मिलीलीटर तक लाने में काफ़ी मात्रा में हार्मोन की ज़रूरत होगी.


ज़्यादा टीवी देखोगे तो घटेंगे शुक्राणु!


मृत पति के शुक्राणु से पैदा होगा बच्चा


जर्नल ऑफ़ क्लिनिकल एंड्रोक्राइनोलॉजी एंड मेटाबोलिज़म में इस प्रयोग के नतीजे छपे हैं.


इन पुरुषों को आठ हफ़्तों पर दो हार्मोन -प्रोजेस्टेरॉन और एक तरह का टेस्टोस्टेरॉन दिए गए. उन पर छह हफ़्तों तक निगरानी रखी गई. इसके बाद इनके वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या 10 लाख प्रति मिलीलीटर से कम हो गई.