लोकसभा चुनाव में कांग्रेस क़रारी हार के पाँच महीने बाद भी इस बात की समीक्षा नहीं कर पाई है कि हार क्यों हुई.
कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान ख़ुर्शीद ने कहा है कि लंबे समय से इस बात की प्रतीक्षा की जा रही है कि पार्टी लोकसभा चुनाव में हार के कारणों का विश्लेषण करे.
सलमान ख़ुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस अब तक ऐसा नहीं कर पाई क्योंकि राहुल गांधी ने पार्टी प्रमुख का पद छोड़ दिया था और एक तरह से कांग्रेस हार के बाद नेतृत्व विहीन रही.
पूर्व विदेश मंत्री ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि वो पार्टी प्रमुख की अस्थायी व्यवस्था से ख़ुश नहीं हैं. राहुल गांधी के अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम प्रमुख बनाया गया है.
ख़ुर्शीद ने कहा, ''मैं इस व्यवस्था से ख़ुश नहीं हूं. जो भी हमारी नेता हैं, मैं उन्हें चाहता हूं और वो बनी रहें. मैं चाहता हूं कि वो पद पर रहें. मैं अपनी पीड़ा व्यक्त कर रहा हूं ताकि ये कहीं दर्ज हो.''
हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों को लेकर ख़ुर्शीद ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पार्टी पूरी तरह से तैयार है. सलमान ख़ुर्शीद से समाचार एजेंसी एपी को दिए उस बयान के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी के पद छोड़ने के कारण पार्टी अब तक हार की समीक्षा नहीं कर पाई है.
सलमान ख़ुर्शीद ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ''ऐसा करने के लिए एक नेतृत्व होना चाहिए. लेकिन दुर्भाग्य से और यह दुखद है कि पार्टी नेतृत्व विहीन हो गई. हमारी समस्या यह है कि वो पार्टी प्रमुख से अलग हो गए लेकिन हम सब उनके साथ हैं. यह एक विचित्र स्थिति है. हम हार की समीक्षा जितनी जल्दी करें, अच्छा होगा. हमलोग के पास चुनाव में बेहतरीन घोषणापत्र था लेकिन हम लोगों को साथ नहीं ला सके. इसलिए हमें कुछ करना होगा.''