भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जब पहले रफ़ाल लड़ाकू विमान की डिलीवरी लेने फ़्रांस गए तो सबसे पहले उन्होंने लड़ाकू विमान का पूजन किया.
फ़्रांस के मेरिनैक में राजनाथ सिंह ने रफ़ाल की पूजा करते हुए उसपर ॐ लिखा, नारियल चढ़ाया और पहियों के नीचे नींबू भी रखे.
उन्होंने इसकी तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा कि 'दशमी के अवसर पर शस्त्रों का पूजन करना भारत की प्राचीन परंपरा रही है.'
राजनाथ सिंह के बेटे और बीजेपी नेता पंकज सिंह ने तस्वीरें शेयर करते हुए रफ़ाल पर 'शस्त्र पूजन' करने को 'हर भारतीय के लिए ख़ुशी और गर्व की बात बताया है.'
राजनेताओं के अलावा और आम लोगों ने भी रफ़ाल की शस्त्र पूजा करने, उस पर 'ॐ' लिखने, नारियल चढ़ाने और पहियों के नीचे नींबू रखने पर प्रतिक्रिया दी है.
सोशल मीडिया पर कुछ लोग जहां इसे भारतीय परंपरा का हिस्सा बता रहे हैं तो कुछ यह कहते हुए इसे ग़लत बता रहे हैं कि ऐसा करना न सिर्फ़ ग़ैरज़रूरी था बल्कि यह देश की धर्मनिरपेक्षता की भावना के भी ख़िलाफ़ था. कुछ लोग इस पर चुटकी भी ले रहे हैं.
इस समय ट्विटर पर #Rafale, #RafaleOurPide, #Politics #ShastraPuja और #Nibu जैसे हैश टैग ट्रेंड कर रहे हैं. इतना ही नहीं #RafalePujaPolitics ट्विटर के टॉप ट्रेंड्स में शामिल है.