अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि 'आईएस बीटल्स' के नाम से प्रसिद्ध दो आईएस के लड़ाकों को सीरिया से बाहर अमरीका के नियंत्रण वाले एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है.
अल शफ़ी अलशेख़ और एलेक्जैंडा कोटी पर इस्लामिक स्टेट के उस सेल में शामिल होने का आरोप है जिसने सीरिया में पश्चिमी देशों के लोगों को अग़वा किया था और उनकी हत्या की थी.
अमरीकी मीडिया की ख़बरों के मुताबिक़, लंदन के रहने वाले इन दोनों को अमरीकी सेना ने हिरासत में ले लिया है.
ट्रंप ने एक ट्वीट में उन्हें "सबसे ख़राब से भी ख़राब" क़रार दिया है.
उन्होंने कहा है कि उन्हें सीरिया से दूर ले जाने का निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि कुर्द या तुर्की उस जगह से नियंत्रण खो सकते हैं.
न्यूयॉर्क टाइम्स और वाशिंगटन पोस्ट ने कहा है कि उत्तरी सीरिया में कुर्द लड़ाकों द्वारा चलाए जा रही एक जेल से उन्हें रिहा कराया गया.
अमरीका के इस सप्ताह क्षेत्र से अपने बलों को वापस बुलाये जाने के बाद यह घोषणा सामने आई है.
बुधवार को राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा था कि अमरीका कुछ सबसे ख़तरनाक आईएस लड़ाकों को दूसरे स्थान पर ले गई है. ऐसा इस आशंका के कारण किया गया कि तुर्की बलों के उत्तरी सीरिया में कुर्द के नियंत्रण वाले क्षेत्र में घुसने के कारण वे हिरासत से बच निकल सकते हैं.