इस हफ़्ते पाकिस्तान से छपने वाले उर्दू अख़बारों में नवाज़ शरीफ़ का इलाज के लिए लंदन जाने और सीपेक (चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर) से जुड़ी ख़बरें सबसे ज़्यादा सुर्ख़ियों में रहीं.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और मुस्लिम लीग (नून) के नेता नवाज़ शरीफ़ इलाज के लिए लंदन गए हैं. लेकिन उनके लंदन जाने पर पाकिस्तान में ख़ूब सियासत हो रही है.
नवाज़ शरीफ़ भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी पाए गए हैं लेकिन इन दिनों वो ज़मानत पर हैं. इसी बीच उनकी तबीयत भी ख़राब है जिसके कारण वो कई दिनों से अस्पताल में थे.
उनकी पार्टी ने कहा कि उन्हें इलाज के लिए बाहर जाने की ज़रूरत है. इमरान ख़ान की सरकार ने उन्हें जाने की इजाज़त तो दे दी लेकिन साथ ही ये शर्त भी रखी कि उन्हें सात अरब पाकिस्तानी रुपये का बॉन्ड भरना होगा.
नवाज़ शरीफ़ ने सरकार की इस शर्त को मानने से इनकार कर दिया और इसके ख़िलाफ़ लाहौर हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया.