अल्बानिया में भूकंप: 18 लोगों की मौत, मर चुकी दादी की गोद में छिपा बच्चा ज़िंदा मिला


अल्बानिया में मंगलवार को आए भूकंप में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है.


भूकंप की तीव्रता 6.4 की रही. भूकंप का केंद्र अल्बानिया की राजधानी तिराना से 34 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में रहा.


मंगलवार सुबह आए इस भूकंप के कुछ घंटों बाद बोसनिया के मोस्टार में भी भूकंप आया. हालांकि यहां से किसी तरह के इंसानी नुक़सान की ख़बर नहीं आई है.


अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने ट्विटर पर लिखा, ''हम पीड़ितों के साथ हैं. हम प्रभावित इलाक़ों में लोगों की मदद के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.''


अल्बानिया के स्थानीय मीडिया के मुताबिक़, 600 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.