चीन: वीगर मुसलमानों के 'सरकारी ब्रेनवॉश' की कोशिशों के सबूत


चीन की कड़ी निगरानी वाली जेलों में दसियों हज़ार वीगर मुसलमानों के सुनियोजित ब्रेनवॉश के ब्योरे लीक हुए दस्तावेज़ों में सामने आए हैं.


चीन की सरकार लगातार यह कहती रही है कि शिनज़ियांग प्रांत में स्थित इन 'शिविरों' में शिक्षा और प्रशिक्षण मुहैया कराया जाता है और यह स्वैच्छिक है.


लेकिन आधिकारिक दस्तावेज़ दिखाते हैं कि किस तरह उन्हें जेलों में बंद रखा जाता है, सज़ा दी जाती है और ज़बरदस्ती ख़ास तरह के विचार सिखाए जाते हैं. बीबीसी पनोरमा ने ये दस्तावेज़ देखे हैं.


चीन के ब्रिटेन में राजदूत ने इस दस्तावेज़ को 'फ़र्ज़ी ख़बर' कहकर ख़ारिज़ कर दिया है.