दीवाली के दिन शख्स की जेब में थे सिर्फ 3 रुपये, बस स्टॉप पर पड़े मिले 40 हजार रुपये तो किया ऐसा

महाराष्ट्र के सतारा में 54 वर्षीय व्यक्ति की ईमानदारी की खूब तारीफ हो रही है. धनजी जगदाले को दीवाली के दिन बस स्टॉप पर 40 हजार रुपये पड़े मिले, जिसे धनजी ने सही सलामत मालिक को लौटा दिए.



महाराष्ट्र के सतारा में 54 वर्षीय व्यक्ति की ईमानदारी की खूब तारीफ हो रही है. धनजी जगदाले को दीवाली के दिन बस स्टॉप पर 40 हजार रुपये पड़े मिले, जिसे धनजी ने सही सलामत मालिक को लौटा दिए. मालिक को जैसे ही पैसे मिले तो उन्होंने धनजी को ईनाम के तौर पर हजार रुपये दिए. उन्हें अपने गांव जाने के लिए 10 रुपये चाहिए थे. लेकिन उनकी जेब में सिर्फ 3 रुपये ही थे. ऐसे में उन्होंने सिर्फ 7 रुपये ही लिए. 


धनजी जगदाले कहा, ''मैं दीवाली के दिन काम से दहीवाड़ी गया था. बॉस स्टॉप लौटा तो मुझे एक नोटों का बंदल पड़ा मिला. मैंने आसपास लोगों से पूछा, मुझे तभी एक परेशान शख्स दिखा, जो कुछ ढूंढ रहा था. मैंने उसको पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके 40 हजार रुपये गायब हो गए हैं. जिसके बाद मैंने उन्हें लौटा दिए.''


धनजी ने कहा, ''उन्होंने अपनी पत्नी की सर्जरी के लिए ये पैसे इकट्ठे किए थे. वो मुझे हजार रुपये देना चाहते थे, मैंने बस किराए के लिए सिर्फ 7 रुपये लिए. गांव जाने के लिए 10 रुपये की जरूरत थी. जेब में मेरे पास सिर्फ 3 रुपये ही थे. 


धनजी जगदाले को अब तक सतारा के भाजपा विधायक शिवेंद्रराजे भोसले, पूर्व सांसद उदयनराजे भोसले और कई अन्य संगठनों द्वारा सम्मानित किया गया है, हालांकि उन्होंने किसी से भी नकद पुरस्कार को लेने से इनकार कर दिया है.


कोरेगांव तहसील के राहुल बर्गे, वो वर्तमान में अमेरिका में रह रहे हैं. उन्होंने 5 लाख रुपये देने की पेशकश की, जिसे भी धनजी जगदाले ने मना कर दिया. उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि किसी के पैसे लेने से किसी को संतुष्टि नहीं मिलेगी. मैं केवल यही संदेश फैलाना चाहता हूं कि लोगों को ईमानदारी से जीना चाहिए.''