दिल्ली में प्रदूषण का स्तर तीन साल में सबसे खराब स्तर पर पहुंच गया और इसके कारण परेशानी झेल रहे सैकड़ों लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इच्छा व्यक्त की कि वे खराब वायु गुणवत्ता के कारण शहर छोड़कर जाना चाहते हैं.
नई दिल्ली:
दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी है, ऐसे में रविवार को दो केंद्रीय मंत्रियों ने ट्वीट किए, जिन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस दौरान संगीत सुनने की सिफारिश की तो स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने प्रदूषण से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का मुकाबला करने के लिए गाजर खाने का सुझाव दिया. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री जावड़ेकर जो प्रदूषण से निपटने के उपायों पर अरविंद केजरीवाल तीखी तकरार कर रहे हैं. जावेड़कर ने रविवार को अंग्रेजी और हिंदी में एक ट्वीट किया. हिंदी में उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अपने दिन की शुरुआत संगीत से करें. नीचे वीणा प्रतिपादक 'इमानी संकरा सास्त्री' की एक 'विषयगत' रचना "स्वगतम्" की कड़ी दी गई है.'
वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह ने ट्वीट करते हुए कि प्रदूषण से पैदा होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए गाजर खाने का सुझाव दिया. दोनों केंद्रीय मंत्रियों के ट्वीट पर यूजर्स ने गुस्सा जाहिर करते हुए प्रतिक्रियाएं दीं.