दून अस्पताल में महिला को लावारिस हालत छोड़ गया युवक


देहरादून, । दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में एक युवक महिला को भर्ती कराने के बाद लावारिस हालत में छोड़ गया। स्टाफ ने युवक को फोन किया तो उसने आने से इन्कार कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार महिला के दिमाग में खून का थक्का जमा है। उसका ऑपरेशन होना है और इसके लिए परिजनों की अनुमति चाहिए। ऐेसे में अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को मामले की जानकारी दी है। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने इंस्पेक्टर मसूरी को महिला के बेटे को ट्रेस कर मामले की जांच का आदेश दिया है। 


चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके टम्टा ने बताया कि  एक युवक बेहोशी की हालत में महिला को लेकर अस्पताल पहुंचा था। उसने महिला का नाम मीना देवी (45) पत्नी भोपाल सिंह और पता मसूरी का नागदेव मंदिर मार्ग बताया। महिला को भर्ती कराने के कुछ देर बाद युवक लापता हो गया।


न्यूरो सर्जन डॉ. डीपी तिवारी और वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. केसी पंत महिला का इलाज कर रहे हैं। सीटी स्कैन से पता चला कि महिला के दिमाग में खून का थक्का जमा है। इसका शीघ्र ऑपरेशन जरूरी है। डॉ. टम्टा ने बताया कि महिला के बेटे और उसे अस्पताल लाने वाले युवक के मोबाइल पर कई बार कॉल की गई। उन्होंने अस्पताल आने से साफ इन्कार कर दिया


युवक ने जो दस्तावेज जमा कराए थे, उसके अनुसार महिला के हृदय में वॉल्व लगा हुआ है। ऐसे में एमआरआइ भी नहीं हो सकता। ऑपरेशन के लिए परिजनों की सहमति नहीं मिलने पर महिला की जान को खतरा हो सकता है। 


उधर, महिला को अस्पताल लाने वाले युवक ने फोन पर बताया कि उनके मसूरी स्थित घर में धर्मपाल नाम का केयरटेकर था। महिला उसी के साथ रहती थी। बीते दिनों धर्मपाल बिना बताए लापता हो गया। इसकी सूचना मिलने पर वह दिल्ली से घर आए तो वहां महिला बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। उसे 108 की मदद से मसूरी अस्पताल और फिर यहां लाया गया।