स्कॉटलैंड की एडिनबरा यूनिवर्सिटी ने श्रीलंका के नौ आदिमानवों की खोपड़ियां उनके वंशजों को लौटा दी हैं.
विशेषज्ञों का कहना है कि ये हड्डियां श्रीलंका की वेद्दा जनजाति के सदस्यों की हैं, जो 200 वर्षों से भी ज़्यादा पुरानी हो सकती हैं.
ये हड्डियां यूनिवर्सिटी के शरीर रचना विज्ञान संग्रह का हिस्सा थीं और इन्हें कम से कम 100 साल पहले जुटाया गया था.
आदिमानवों की इन खोपड़ियों और हड्डियों को यूनिवर्सिटी के प्लेफ़ेयर पुस्तकालय के एक कार्यक्रम में वेद्दा प्रमुख वन्निया उरुवारिगे के समक्ष पेश किया है.
वन्निया ने कहा, "हमारे मृतक पूर्वज वेद्दा समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. हर साल हम इन्हें सम्मानित करने के लिए एक ख़ास कार्यक्रम करते हैं. भले ही हमारे पूर्वजों के अवशेष इतने वर्षों तक एडिनबरा में थे लेकिन उनकी आत्माएं हमारे साथ श्रीलंका में थीं. अब हमारे पूर्वजों के भौतिक अवशेष और आत्माओं का मिलन हो गया है और इसके लिए मैं विश्वविद्यालय का शुक्रिया अदा करता हं. ये मेरे लोगों के लिए बेहद ख़ास पल है. "