ईरान में पेट्रोल की क़ीमत बढ़ने और उसकी राशनिंग करने के विरोध में हुए प्रदर्शनों में अब तक दर्जनों लोग के मारे जाने की ख़बर है.
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार मारे गए लोगों की तादाद दर्जनों हैं लेकिन मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनेशल के अनुसार 21 शहरों में हो रहे विरोध प्रदर्शन में अब तक 106 लोग मारे गए हैं.
विरोध प्रदर्शन की शुरुआत शुक्रवार को हुई जब सरकार ने पेट्रोल पर मिलने वाली सब्सिडी कम कर दी जिसके कारण पेट्रोल की क़ीमत 50 फ़ीसदी बढ़ गई.
सरकार का कहना है कि सब्सिडी कम करने और बढ़ी हुई क़ीमत से जो अतिरिक्त पैसा आएगा उसे ईरान की ग़रीब जनता पर ख़र्च किया जाएगा.