इमरान ख़ान पूछते रहे, हमारा सिद्धू कहां है?

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के मौक़े पर लोगों से बड़े अपनापन के भाव से पूछ रहे हैं- अच्छा वो हमारा सिद्धू किधर है? मैं कह रहा हूं हमारा सिद्धू. आ गया वो? आ गया?'' वीडियो में इमरान ख़ान हँसते हुए ऐसा कह रहे हैं. पीएम ख़ान के इस सवाल पर लोग बताते हैं कि सिद्धू कुछ लेने गए हैं.



इंटरनेट पर यह वीडियो वायरल हो गया है. इमरान ख़ान ने सिद्धू को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के मौक़े पर ख़ास अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था.


इमरान ख़ान ने करतापुर कॉरिडोर के उद्घाटन के मौक़े पर कहा था, ''गुरु नानक के दर्शन में मानवता है. मानवता ही है जो इंसानों को जानवरों से अलग करता है. हमारे अल्लाह भी मानवता की ही बात करते हैं और वो सभी इंसानों से प्यार करते हैं. मैंने प्रधानमंत्री बनते ही पीएम मोदी से कहा था कि ग़रीबी दोनों देशों की सबसे बड़ी समस्या है और हम दोनों मुल्क सीमा खोलेंगे तो कारोबार से ग़रीबी ख़त्म होगी.''


करतारपुर पहुंचे कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर सिद्धू ने भी इमरान ख़ान की जमकर तारीफ़ की थी. शनिवार को उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा था, ''पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान में 14 करोड़ सिखों का विश्वास हैं. वो एक जीता-जागता इतिहास हैं. जिन्होंने कोई नफ़ा-नुकसान नहीं देखा, कोई सौदा नहीं देखा, सिर्फ़ और सिर्फ़ ईश्वर के नाम पर यह क़दम उठाया है.''


हालांकि बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर सिद्धू की ओर से इमरान ख़ान की तारीफ़ को लेकर सोनिया गांधी से माफ़ी की मांग की.