केंद्रीय लंदन में स्थित लंदन ब्रिज पर हुई छुरेबाज़ी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. साथ ही पुलिस की गोली से संदिग्ध हमलावर की भी मौत हो गई है.
इस घटना के चंद घंटे बाद हॉलैंड के शहर द हेग में भी स्थानीय पुलिस के अनुसार एक डिपार्टमेंटल स्टोर में एक व्यक्ति ने चाक़ू से हमला करके कम से कम तीन लोगों को ज़ख़्मी कर दिया और फिर फ़रार हो गया. पुलिस के अनुसार हमलावर की उम्र 40-50 साल थी. पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है.
हालांकि, लंदन ब्रिज पर हुई घटना में शामिल हमलावर की पुलिस ने पहचान कर ली है. पुलिस के मुताबिक हमलावर का नाम उस्मान ख़ान है जिसकी उम्र करीब 28 साल है. उस्मान ख़ान जमानत पर जेल से बाहर था.
इस हमले को लंदन मेट्रोपोलिटन पुलिस ने 'आतंकी घटना' क़रार दिया है.
पुलिस के अनुसार हमलावर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और वो फ़र्ज़ी विस्फोटक जैकेट पहने हुए था.