मुनीर अकरम ने UN में पाकिस्तान के स्थाई प्रतिनिधि का पदभार संभाला, हो रहा भारी विरोध

पाकिस्तान के राजनयिक मुनीर अकरम ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र में देश के नए स्थाई प्रतिनिधि के रूप में पदभार संभाला। पाकिस्तान में उनका काफी विरोध हो रहा है।



न्यूयॉर्क, एएनआइ। पाकिस्तान के राजनयिक मुनीर अकरम ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र में देश के नए स्थाई प्रतिनिधि के रूप में पदभार संभाला। 74 वर्षीय अकरम ने निवर्तमान दूत मालीहा लोधी की जगह ली है, जो फरवरी 2015 से इस पद पर कार्यरत थीं। अकरम ने यह पद ऐसे समय में संभाला है जब उनका पाकिस्तान में काफी विरोध हो रहा है।   


अकरम ने जियो न्यूज के हवाले से कहा, 'मैं ऐसे समय में संयुक्त राष्ट्र में इस पदभार को संभालने जा रहा हूं जब पाकिस्तान को पूर्व और पश्चिम में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन चुनौतियां हमेशा अवसरों को साथ लेकर आती हैं।'


अकरम को पद से हटाना की मांग


उन्होंने यह पद ऐसे समय में संभाला है जब गुरुवार को उनके खिलाफ पाकिस्तान के सिंध हाई कोर्ट में वीमेन्स एक्शन फोरम (WAF) द्वारा एक याचिका दायर की गई है, जिसमें अकरम को पद से हटाना की मांग गई और उनकी नियुक्ति को 'अवैध और गैरकानूनी' बताया गया है।


अकरम के खिलाफ घरेलू शोषण के आरोप


इससे पहले कई महिला अधिकार के काम करने वालीं संस्थाओं ने अकरम की नियुक्ति का विरोध किया है। इस याचिका में अकरम के खिलाफ घरेलू शोषण के आरोपों का उल्लेख किया गया है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया की रिपोर्टों का हवाला देते हुए, डब्लूएएफ ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी राजनयिक एक घरेलू हिंसा की घटना में एक महिला के साथ मारपीट करने में शामिल थे।