नसीम शाह: पाकिस्तान की सनसनी पर दुनिया की नज़र


पाकिस्तान के 16 वर्षीय क्रिकेटर नसीम शाह इस सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अपना पहला टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं.


लेकिन इसके बावजूद वे टेस्ट मैच खेलने वाले सबसे युवा नहीं हैं. पाकिस्तान के ही हसन रज़ा ने 14 साल 227 दिन में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था.


फिर भी नसीम शाह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट मैच खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी ज़रूर बन जाएँगे. उनसे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के इयन क्रेग के नाम था, जिन्होंने 17 साल की उम्र में पहला टेस्ट मैच खेला था, वो भी ऑस्ट्रेलिया की धरती पर.


अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से सटे लोअर दीर इलाक़े के रहने वाले नसीम ने प्रथम श्रेणी में सिर्फ़ सात मैच खेले हैं और 16.66 की औसत से 27 विकेट लिए हैं.