अमेरिकी रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि पाकिस्तान में बैठे जैश और लश्कर जैसे आतंकी संगठन अब भी भारत पर हमले की फिराक में हैं।
वाशिंगटन, एएनआइ। अमेरिका ने आशंका जताई है कि पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी संगठन जैश और लश्कर अब भी भारत पर हमला करने की मंशा पाले बैठे हैं। अमेरिकी विदेश विभाग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान स्थित लश्कर और जैश जैसे आतंकवादी संगठनों ने भारत और अफगान ठिकानों पर हमला करने करने की फिराक में हैं।