श्रीलंका पर दस साल तक बतौर राष्ट्रपति राज करने के बाद महिंदा राजपक्षे एक बार फिर सत्ता में वापस लौट आए हैं. इस बार प्रधानमंत्री के रूप में.
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाभाया राजपक्षे ने अपने भाई और पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को नया प्रधानमंत्री मनोनीत किया है. श्रीलंका में जनवरी में संसदीय चुनाव होने हैं.
इस बीच बहुत से लोग मानवाधिकार हनन के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे महिंदा राजपक्षे की वापसी को लेकर आशंकित हैं.
लेकिन महिंदा राजपक्षे को लेकर सिर्फ़ नकारात्मक बातें ही नहीं हैं. उनमें आकर्षण और करिश्मा भी बहुत है. मेरी उनसे पहली मुलाक़ात साल 2010 में हुई थी.
श्रीलंका संवाददाता के तौर पर मेरी नियुक्ति की ये शुरुआत थी. एक रोज़ मैं और मेरे सहयोगी बिना किसी पूर्वसूचना के उनके गांव वाले घर पर पहुंच गए थे.
उनके बेटे और राजनीतिक वारिस नमल ने हमारा स्वागत किया और पिता से मिलाने के लिए ले गए. महिंदा राजपक्षे उस वक़्त सामने के कमरे में आराम कर रहे थे.
लंबी बातचीत के दौरान महिंदा ने एक बार भी वक़्त नहीं देखा. न ही ये जतलाया कि हमें चले जाना चाहिए.