सेक्टर-63 को तमंचे के बल पर युवक से लूटपाट का मामला समाने आया है। मामला दर्ज करके पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर नौ निवासी राहुल सेक्टर 63 स्थित होजरी कॉमप्लेक्स में किसी काम से गए थे। वापस लौटते समय सेक्टर 63 एफएनजी के पास बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर पर्स और बैग छीन लिया। पर्स में आईडी, पैनकार्ड, आरसी, आधार कार्ड आदि सामान था। इसके अलावा पैसे भी थे। विरोध करने पर बदमाशों ने धक्का देकर गिरा दिया। इस मामले में थाना फेस थ्री प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है। युवक ने पूछताछ में बताया कि दिल्ली में उससे चेन लूट हुई थी, जिसकी राशि पुलिस ने आपस में एकत्रित करके उसे दी थी। संभव है कि पैसे के चक्कर में उसने मनगढ़त शिकायत दी है।