शादी को लेकर पूरी दुनिया में लोगों में बहुत उत्सुकता रहती है. लेकिन, दुनिया के कुछ हिस्सों में शादी से जुड़े कुछ जश्न, बहुत से ज़ख़्म दे जाते हैं. उनकी शादी की पहली रात ऐसी गुज़रती है, जिसकी बुरी यादें ताज़िंदगी उनका पीछा करती हैं.
कई अरब और मुस्लिम देशों में ये उम्मीद की जाती है कि शादी की पहली रात को महिलाएं कुंवारी हों.
बीबीसी अरबी ने अलग-अलग सामाजिक तबक़े से आने वाली कई महिलाओं से इस बारे में बात की और ये समझने की कोशिश की कि शादी से जुड़े इस रिवाज का उनकी शादीशुदा ज़िंदगी पर क्या असर पड़ा और किस तरह सेक्स एजुकेशन की कमी ने उनकी शादी पर प्रभाव डाला.
ये उन महिलाओं से हुई बातचीत के संक्षिप्त अंश हैं, जिस में वो ये बता रही हैं कि सुहागरात के साथ ही उनकी ज़िंदगी किस तरह उलट-पुलट हो गई.
सोमैया ने अपने ब्वॉयफ्रैंड इब्राहिम से शादी करने के लिए परिवार से लंबी लड़ाई लड़ी थी. परिवार इसके लिए राज़ी नहीं था.
लेकिन, सोमैया को इस बात का बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था कि उन्हें बहुत बड़ा सदमा लगने वाला है.
शादी के बाद इब्राहिम के साथ पहली रात को ही कुछ ऐसा हुआ, जब सोमैया की सारी मोहब्बत काफ़ूर हो गई. शादी के बाद पहली रात या सुहागरात को 'प्रवेश की रात' भी कहते हैं. उस रात सोमैया के कौमार्य को लेकर उठे सवाल ने उसके दिल से इब्राहिम के लिए मोहब्बत को हमेशा के लिए मिटा दिया.
उस वक़्त सोमैया की उम्र 23 बरस थी. वो सीरिया की राजधानी दमिश्क की यूनिवर्सिटी में अरबी साहित्य में पढ़ाई कर रही थी. उसकी डिग्री पूरी ही होने वाली थी. लेकिन, वो इब्राहिम से बहुत प्यार करती थी. इब्राहिम ने भी सोमैया से वादा किया था कि कुछ भी हो जाए, लेकिन वो उसे पढ़ाई पूरी करने देगा.
सोमैया का परिवार चाहता था कि वो पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर ले. साथ ही सोमैया के परिवार को इस बात से भी दिक़्क़त थी कि इब्राहिम के पास अपना घर नहीं था. फिर भी सोमैया, इब्राहिम से शादी के लिए अड़ी हुई थीं. उन्होंने अपने पूरे परिवार के विरोध का डट कर मुक़ाबला किया. यहां तक कि ये भी कह दिया कि वो इब्राहिम की मां के पास रहने चली जाएंगी, जिन्हें वो अपनी मां की तरह ही मानती थीं.
लेकिन, सुहागरात को सोमैया को ज़बरदस्त सदमा लगा. अभी सोमैया शादी की रस्में निपटा कर ठीक से सांस भी नहीं ले पायी थीं कि उनका शौहर शारीरिक संबंधों के लिए ज़ोर डालने लगा.
सोमैया के पति इब्राहिम को बस उनका कौमार्य जांचने की जल्दी थी. वो बस ये जानना चाहता था कि सोमैया की योनि द्वार की झिल्ली सही सलामत है या नहीं. इब्राहिम ने उसे ये कहकर समझाने की कोशिश की कि ये तो उसकी सोमैया के प्रति मोहब्बत है, जो वो उसे पाने के लिए इतना उतावला हुआ जा रहा है.
सोमैया कहती हैं, "मैं थकी हुई थी लेकिन मैंने सहयोग किया. उसकी ज़िद के आगे मैं झुक गई."
लेकिन, सोमैया को इस बात का बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था कि उन्हें बहुत बड़ा सदमा लगने वाला है.
शादी के बाद इब्राहिम के साथ पहली रात को ही कुछ ऐसा हुआ, जब सोमैया की सारी मोहब्बत काफ़ूर हो गई. शादी के बाद पहली रात या सुहागरात को 'प्रवेश की रात' भी कहते हैं. उस रात सोमैया के कौमार्य को लेकर उठे सवाल ने उसके दिल से इब्राहिम के लिए मोहब्बत को हमेशा के लिए मिटा दिया.
उस वक़्त सोमैया की उम्र 23 बरस थी. वो सीरिया की राजधानी दमिश्क की यूनिवर्सिटी में अरबी साहित्य में पढ़ाई कर रही थी. उसकी डिग्री पूरी ही होने वाली थी. लेकिन, वो इब्राहिम से बहुत प्यार करती थी. इब्राहिम ने भी सोमैया से वादा किया था कि कुछ भी हो जाए, लेकिन वो उसे पढ़ाई पूरी करने देगा.
सोमैया का परिवार चाहता था कि वो पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर ले. साथ ही सोमैया के परिवार को इस बात से भी दिक़्क़त थी कि इब्राहिम के पास अपना घर नहीं था. फिर भी सोमैया, इब्राहिम से शादी के लिए अड़ी हुई थीं. उन्होंने अपने पूरे परिवार के विरोध का डट कर मुक़ाबला किया. यहां तक कि ये भी कह दिया कि वो इब्राहिम की मां के पास रहने चली जाएंगी, जिन्हें वो अपनी मां की तरह ही मानती थीं.
लेकिन, सुहागरात को सोमैया को ज़बरदस्त सदमा लगा. अभी सोमैया शादी की रस्में निपटा कर ठीक से सांस भी नहीं ले पायी थीं कि उनका शौहर शारीरिक संबंधों के लिए ज़ोर डालने लगा.
सोमैया के पति इब्राहिम को बस उनका कौमार्य जांचने की जल्दी थी. वो बस ये जानना चाहता था कि सोमैया की योनि द्वार की झिल्ली सही सलामत है या नहीं. इब्राहिम ने उसे ये कहकर समझाने की कोशिश की कि ये तो उसकी सोमैया के प्रति मोहब्बत है, जो वो उसे पाने के लिए इतना उतावला हुआ जा रहा है.
सोमैया कहती हैं, "मैं थकी हुई थी लेकिन मैंने सहयोग किया. उसकी ज़िद के आगे मैं झुक गई."
'जब अचानक हवा हो गया रोमांस'
लेकिन, सोमैया का रूमानी एहसास तुरंत ही हवा हो गया. जैसे ही यौन संबंध बनाने के बाद इब्राहिम ने कहा कि ख़ून तो निकला नहीं. तो सोमैया को लग गया कि उसके पति को उसके कौमार्य पर शक हो गया है. इब्राहिम को ये लग रहा है कि वो वर्जिन नहीं है.
पहली बार यौन संबंध बनाने पर ज़्यादातर महिलाओं को ख़ून निकलता है. इसकी तादाद अलग-अलग महिलाओं में अलग होती है. इसकी वजह होती है, योनि के ऊपर लगी एक पेशियों की झिल्ली जिसे हाइमेन कहते हैं.
लेकिन, डॉक्टरों और जानकारों के मुताबिक़, पहली बार यौन संबंध बनाने पर हर लड़की को ख़ून निकले, ये ज़रूरी नहीं है क्योंकि हाइमेन भी अलग-अलग तरह के होते हैं. कई तो इतने मोटे होते हैं कि उन्हें काटना पड़ता है. वहीं, कई इतने नाज़ुक होते हैं कि बिना ख़ून बहे ही फट जाते हैं. वहीं, कई महिलाओं की योनि में हाइमेन होता ही नहीं है. या फिर, किसी हादसे की वजह से उनकी योनि की ये झिल्ली बचपन में ही फट जाती है.
सोमैया अपने शौहर की प्रतिक्रिया के बारे में बताती हैं, "उसकी आंखों के ख़ंजर मेरे सीने में चुभ रहे थे. उसने ये जाना ही नहीं कि उस नज़र ने मेरी हस्ती को मिटा दिया."
सोमैया बताती हैं, "इब्राहिम ने मुझसे बात करने की भी कोशिश नहीं की. मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं संदिग्ध हूं और मुझ पर मुक़दमा चलने वाला है. शादी से पहले हमने बहुत सी बातों पर चर्चा की थी. यहां तक कि हम ने सुहागरात के बारे में भी बातें की थी, जो हमारी ज़िंदगी की सबसे हसीन रात होनी चाहिए थी. हमें ये लगता था कि हम एक-दूसरे के बारे में बहुत कुछ जानते हैं. लेकिन, जब सुहागरात को ख़ून नहीं निकला, तो सारी मोहब्बत हवा हो गई."
लेकिन, सोमैया, इब्राहिम से बेइंतिहा मोहब्बत करती थीं और उसे किसी भी लड़की के लिए आदर्श शौहर मानती थीं.