WhatsApp जासूसी मामला: व्हाट्सऐप ने कहा, मई में ही भारत सरकार को दी थी जानकारी-


 व्हाट्सऐप का कहना है कि भारतीयों की जासूसी के बारे में मई में ही सरकार को बता दिया गया था.


इसके उलट भारत सरकार का कहना है कि मई में उसे व्हाट्सऐप से जो जानकारी मिली थी, उसकी भाषा बहुत 'मुश्किल और टेक्निकल' थी.


भारत सरकार ने ये भी कहा है कि व्हाट्सऐप ने ये कभी नहीं बताया कि भारतीयों की निजता का उल्लंघन हो रहा है.


भारत सरकार का कहना है कि मई महीने में व्हाट्सऐप ने सिर्फ़ 'कुछ तकनीकी गड़बड़ियों' की बात कही थी न कि प्राइवेसी से जुड़े ख़तरे की.


व्हाट्सऐप के मुताबिक़, इसराइल में बने स्पाईवेयर से दुनियाभर के जिन 1,400 लोगों को निशाना बनाया गया, उनमें भारतीय पत्रकार, लेखक और मानवाधिकार कार्यकर्ता भी शामिल हैं.