मरीजों के आंखों का परीक्षण करते डॉक्टर। रतलाम लायंस क्लब रतलाम समर्पण ने नेत्र परीक्षण व...
लायंस क्लब रतलाम समर्पण ने नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाया। बांगरोद के पंचायत भवन में लगे शिविर में 125 मरीजों की आंखों का परीक्षण फ्री किया गया। शिविर में 15 मरीजों में मोतियाबिंद मिलने पर रतलाम में उनका ऑपरेशन लैंस प्रत्यारोपण पद्धति से किया गया।
मरीजों का परीक्षण नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एस एस गुप्ता और उनकी टीम ने किया। शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच की गई। रोगियों को लैंस प्रत्यारोपण, दवाइयां व चश्में फ्री में दिए गए। लायंस क्लब रतलाम समर्पण की अध्यक्ष प्रेमलता दवे, सुषमा श्रीवास्तव, सुलोचना शर्मा, वीणा छाजेड़, अर्चना अग्रवाल, भारतीय उपाध्याय सहित क्लब की अन्य सदस्याएं मौजूद थी।