बरेली में सरिया फैक्ट्री के मुनीम से 50 लाख की लूट, बदमाशों ने गाड़ी को ओवरटेक कर दिया वारदात को अंजाम


सरिया फैक्ट्री के मुनीम और ड्राइवर को गन प्वाइंट पर लेकर बदमाशों ने 50 लाख रुपये लूट लिये। मुनीम शाहजहांपुर से कैश वसूल कर किच्छा लौट रहे थे। अटामांडा के पास डमोरा खंजनपुर में बदमाशों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर लूटपाट की।  उत्तराखंड में किच्छा के तुषार अग्रवाल की बीटीसी इंडस्ट्रीज के नाम से सरिया की फैक्ट्री है। उनकी सरिया उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सप्लाई होती है।


शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे उनके मुनीम किच्छा के रहने अनिक गुप्ता व ड्राइवर मगन बोलेरो से वसूली कर शाहजहांपुर से लौट रहे थे। भोजीपुरा में नैनीताल हाईवे पर अटा मांडा के पास 6 बदमाशों ने उनकी गाड़ी ओवरटेक की। गाड़ी को रोककर तमंचे के बल पर ड्राइवर और मुनीम से 50 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। लूटपाट करने के बाद बदमाश उन्हें बांधकर वहां से भाग गए। इसकी सूचना मुनीम ने अपने मालिक तुषार अग्रवाल और पुलिस को दी।