- सर्कुलर जारी कर छात्राओं के प्रदर्शन पर लगाया गया प्रतिबंध
- एनआरसी को लेकर जगह-जगह हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जारी किया गया सर्कुलरT
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने एक परिपत्र (सर्कुलर) जारी कर छात्रावास में रहने वाली छात्राओं से किसी धरना-प्रदर्शन में शामिल न होने का निर्देश दिया है। छात्राओं से कहा गया है बिना अनुमति किसी धरना या प्रदर्शन में भाग लेना प्रतिबंधित है।
सर्कुलर परिसर प्रभारी (महिला छात्रावास) डॉ. सरोज यादव ने 13 दिसंबर को जारी किया है। सर्कुलर में कहा गया है, 'छात्रावास में रहने वाली सभी छात्राओं से अपेक्षा की जाती है कि वे अपनी सुरक्षा की दृष्टि से छात्रावास के नियमों का दृढ़ता से अनुपाल करेंगी।'
इसके साथ ही सर्कुलर में कहा गया है, 'छात्राओं के लिए छात्रावास में प्रवेश और बाहर निकलने का समय दर्ज कर अपना हस्ताक्षर करना अनिवार्य है। अगर आपको परिसर में कोई अनुशासन का उल्लंघन करता या संदिग्ध गतिविधि में संलिप्त दिखाई दे तो इसकी सूचना परिसर प्रभारी को दें।
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय ने यह सर्कुलर देश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के मद्देनजर जारी किया है गया है।