KabTakNirbhaya : पंक्चर मिस्त्री से मिले अहम सुराग से पकड़े गए चारों आरोपी


तेलंगाना के हैदराबाद की डॉक्टर से हुई हैवानियत के मामले को सुलझाने में एक पंक्चर मिस्त्री और सीसीटीवी फुटेज की अहम भूमिका रही है। कैमरे से मिली फुटेज और मिस्री की मदद से पुलिस ने 48 घंटों के भीतर मामले को सुलझा लेने का दावा किया। दरअसल, पीड़िता की बहन ने पुलिस को बताया था कि बड़ी बहन ने उसे फोन पर कहा था कि उसकी गाड़ी में पंक्चर हो गया है और कुछ लोग इसे ठीक कराने के लिए गाड़ी ले गए हैं। 


इस अहम जानकारी के सामने आने के बाद पुलिस ने आसपास के पंक्चर वालों को खोजना शुरू किया। इसी दौरान एक मिस्त्री ने बताया कि उस रात को एक व्यक्ति लाल रंग की बाइक में पंक्चर हुए टायर में हवा भरवाने आया था। इस पहले सुराग के बाद पुलिस का काम आसान हो गया। डॉक्टर को फंसाने के लिए इन चारों ने जो जाल चारों ने बिछाया था, उसी वजह से उनका पर्दाफाश भी हो गया।  

इस मामले के चारों आरोपियों- मोहम्मद आरिफ, शिवा, नवीन और केशवुलु ने वारदात को अंजाम देने से पहले टोंडूपल्ली टोल प्लाजा पर शराब पी थी। उन्होंने इस महिला डॉक्टर को भी शराब पिलाने की जबरन कोशिश भी की। सीसीटीवी फुटेज से ट्रक का नंबर निकाल कर उसके मालिक से संपर्क किया गया। इस पर ट्रक मालिक ने आरिफ के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने फौरन आरिफ और उसके साथियों को पकड़ लिया।