एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी की बेटी पायल डिकी सिन्हा का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पायल लंबे समय से बीमार चल रही थीं। 2017 अप्रैल से अपनी बीमारी की वजह से पायल लगातार हॉस्पिटल के चक्कर लगा रही थीं। खबर ये भी है कि पायल अप्रैल 2018 में कोमा में थीं। उनके पति डिकी सिन्हा उन्हें हॉस्पिटल से घर ले आए थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, मौसमी चटर्जी और उनके पति जयंत मुखर्जी ने दामाद पर उनकी बेटी की सही देखभाल ना करने के गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि डिकी ने पायल की फिजियोथेरेपी बंद करा दी थी। बेटी की बिगड़ती तबीयत के बाद मौसमी और उनके पति ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
करीना कपूर की सास शर्मिला टैगोर ने बताया बेटी और बहू में अंतर, दिया ये स्टेटमेंट
बता दें, पायल की साल 2010 में बिजनेसमैन डिकी सिन्हा से शादी हुई थी।
पायल के पेरेंट्स ने याचिका में लिखा था, '28 अप्रैल 2018 में पायल को हॉस्पिटल से घर लाया गया। डॉक्टर ने फिजियोथेरेपी और डाइट का खास ख्याल रखने को कहा था, लेकिन इसे फॉलो नहीं किया गया। डिकी ने ना फिजियोथेरेपी नहीं कराई और उन्होंने स्टाफ की पेमेंट बंद कर दी थी। नर्स भी चली गई थी। पायल की मेडिकल रिपोर्ट दिखाने से दामाद ने मना कर दिया। डिकी हमें पायल से मिलने भी नहीं देता'।