आगरा में मंगलवार शाम से बदला मौसम का मिजाज बुधवार सुबह तक पूरी तरह से बदल गया। सुबह का आगाज बूंदों से हुआ। बादल छाए रहने के बाद सुबह 6 बजे बरसे। इसके बाद पूरे दिन बादलों की लुकाछिपी चलती रही। धूप न निकलने से पारा 18 डिग्री पर आ गया जो सामान्य से चार डिग्री कम है।
मंगलवार को यह 18 डिग्री सेल्सियस था। बारिश से 4.7 डिग्री सेल्सियस गिर गया। शाम को पांच बजे के बाद फिर से बूंदाबांदी और बारिश होनी शुरू हो गई। शाम सात बजे तक मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 2.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
बुधवार को दिन में पारा सामान्य से चार डिग्री कम दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 13 डिग्री पर पहुंच गया। दिन भर बादल छाए रहे और स्मॉग की चादर बनी रही। बारिश के बाद बिगड़े मौसम में तेज हवाएं भी शुरू हो गईं, जिनसे पारा धड़ाम हो गय
मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक अगले दो दिनों में सुबह हल्का कोहरा छाया रह सकता है। दिन और रात के तापमान में कमी आ सकती है, वहीं दोपहर में भी धुंध छाए रहने के आसार हैं।
पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के बाद पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार को मैदानी इलाकों में तेज हवाओं और बूंदाबांदी के आसार सटीक साबित हुए।