बर्फबारी के बाद कुछ इस तरह बर्फ के आगोश में दिखी सरोवर नगरी नैनीताल

पहाड़ों से लेकर तराई-भाबर तक में बुधवार को हुई बारिश और मुनस्यारी, धारचूला, बिनसर, मुक्तेश्वर, नैनीताल, धानाचूली में हिमपात से कुमाऊं कड़ाके की ठंड की चपेट में है।


नैनीताल में शाम को ऊंचाई वाले क्षेत्रों के साथ ही धानाचूली और पहाड़पानी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई।


मौसम खराब होने के कारण पर्यटन व्यवसाय से जुड़े घोड़ा चालक, नाव चालक, आउटडोर फोटोग्राफर, फड़ खोखे वाले समेत सभी लोग परेशान रहे।


हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, खटीमा समेत पूरे तराई-भाबर में दिन भर रुक-रुककर हुई बारिश के कारण लोग ठिठुर गए।नैनीताल-अल्मोड़ा के जिलाधिकारियों ने कड़ाके की ठंड के मद्देनजर 12वीं तक के स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को नौ और 10 जनवरी को बंद रखने का आदेश दिया है।