गौरव चंदेल हत्याकांडः सांसद पर भड़कीं पत्नी, 'यहां आने से हुई पति की हत्या, पता नहीं क्यों मैंने...'

ग्रेटर नोएडा के गौड़ सिटी-1 सोसायटी में बृहस्पतिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे सांसद डॉ. महेश शर्मा के सामने गौरव चंदेल की पत्नी प्रीति बिफर पड़ीं। उन्होंने शहर की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस शहर में आने से उनके पति की हत्या हुई है। जनसभा से क्या होता है। 


जनसभा में सब आते हैं आप भी आते हो, लेकिन इससे क्या होता है। वहीं, डॉ. महेश शर्मा ने गौरव के बेटे की निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की और पत्नी को नौकरी का आश्वासन दिया। परिवार से मिलने के तुरंत बाद सीएम को पत्र लिखकर ग्रेनो वेस्ट में पुलिस बल और सुरक्षा बढ़ाने आदि की मांग की


प्रीति चंदेल ने सांसद को बताया कि वह जब बिसरख कोतवाली में पति के लापता होने और मोबाइल स्विच ऑफ होने की सूचना देने पहुंची थीं तो उनसे कहा गया, ‘सर्विलांस देखने वाला पुलिसकर्मी चला गया है। वह सुबह दस बजे आएगा, आप भी दस बजे आना। गौरव परिवार को लेकर साढ़े तीन साल पहले शहर में आए थे और यहां आने से ही पति की जान गई है। 


उनका मतदान पर भी विश्वास नहीं रहा पता नहीं क्यों मैंने इस बार अपना वोटर कार्ड बनवा लिया। मैंने पता नहीं कितने चक्कर काटकर अपना वोटर कार्ड बनवाया।’ डॉ. महेश शर्मा ने प्रीति चंदेल से कहा कि वह उनके पति के हत्या आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कराने का प्रयास करेंगे। वहीं, उन्होंने प्रीति की नौकरी लगवाने व परिवार की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। 


न्याय तभी मिलेगा जब दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी
गौरव चंदेल की शोकसभा में परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। दुख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवार के साथ हैं। गौड़ स्कूल के चेयरमैन बीएल गौड़ से बात कर गौरव के बच्चे की निशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी है। प्रीति की नौकरी की भी शीघ्र व्यवस्था कर दी जाएगी। संवेदनाओं के साथ सहयोग देकर हम परिवार के दुख को कुछ हल्का तो कर सकते हैं पर न्याय तभी मिलेगा जब दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी। इसके लिए हम कटिबद्ध हैं।- सांसद का ट्वीट