आपकी बेटी बहुत कमजोर पड़ गई
नोट में अमृता ने आगे लिखा है कि वह रोना चाहती है मर जाना चाहती है। मैं मम्मी-पापा से माफी मांगती हूं। मैंने बहुत कोशिश की लेकिन शायद इससे ज्यादा नहीं कर पाऊंगी। आपकी बेटी बहुत कमजोर पड़ गई है। आई लव यू मम्मी-पापा। हर चीज के लिए धन्यवाद।
‘कभी ऐसा हो कि जब तुम आओ और मैं कमरे में मरी मिलूं... तो क्या करोगी’? एमबीबीएस छात्रा अमृता सिंह ने जब अपनी रूम पार्टनर अनुषी से कुछ दिन पहले यह बात कही थी तब उसने डांटकर समझाया था।
उसे जरा भी इल्म नहीं था कि अमृता इतना बड़ा कदम उठा लेगी। पूछताछ के दौरान अनुषी ने स्वरूप नगर इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार पांडेय को बताया कि अमृता की यह बात सुनकर वह काफी डर गई थी। तब उसने कहा था कि ऐसी बातें क्यों करती हो।
दूसरे साथी छात्र-छात्राओं ने इंस्पेक्टर को बताया कि पिछले कुछ दिनों से अमृता तनाव में थी। शायद यह तनाव परीक्षा का था। इसलिए पुलिस को आशंका है कि शायद अमृता खुदकुशी के लिए काफी दिन से प्रयास कर रही थी।
टॉफी लेने के लिए निकली थी अमृता
अनुषी ने पुलिस को बताया कि अमृता की मिंटॉस (टॉफी) खाने की आदत थी। गुरुवार को जब वह हॉस्टल से निकल रही थी तो उसने पूछा कि कहां जा रही है। इस पर अमृता ने कहा था कि मिंटॉस खत्म हो गई है, लेने जा रही हूं।
परेशानी किसी से नहीं की साझा
इंस्पेक्टर ने बताया कि अब तक मेडिकल कॉलेज प्रशासन, साथी छात्र-छात्राओं, वार्डन और परिवारजनों से पूछताछ की जा चुकी है। किसी को नहीं पता है कि अमृता आखिर तनाव में क्यों थी। साफ है कि अमृता ने कोई भी बात किसी से भी साझा नहीं की थी। परिजनों ने भी कहा कि फोन पर बातचीत के दौरान कभी परेशान नहीं लगी।